सुखद : गौना के 10 छात्र छात्राएं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित

सुखद : गौना के 10 छात्र छात्राएं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयनित

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।गौना गांव के प्राथमिक विद्यालय के 10 छात्र छात्राओं का राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए चयन हुआ है, जिससे विधालय में खुशी की लहर है। प्रधानाचार्य सुरेश चंद कौशिक ने कहा कि, मेहनत के बल पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

बता दें कि, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिए प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए प्रदेश भर में गत वर्ष नवम्बर माह में एक परीक्षा का आयोजन किया गया था , जिसमें बागपत के 101 बच्चों का चयन छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। इनमें दस बच्चे अकेले गौना के प्राथमिक विद्यालय से हैं। मंगलवार को बच्चों को सम्मानित किया गया तथा अन्य बच्चों को प्रेरणा दी कि, वे भी मेहनत करें और अपने दम पर उच्च शिक्षा ग्रहण कर योग्य सुयोग्य बनें तथा जनपद को गौरवान्वित करें।

 प्रधानाचार्य सुरेश चंद कौशिक ने बताया कि, चयनित बच्चों को हर वर्ष कक्षा 12 तक 12 हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति दी जायेगी। सम्मान कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाएं , अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।