वांछित को पुलिस ने भेजा जेल

वांछित को पुलिस ने भेजा जेल

वांछित को पुलिस ने भेजा जेल

बहसूमा। नगर के जीवा फार्म हाउस पर शादी के विवाद में गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी सागर को पुलिस ने बुधवार को झुनझुनी पुल से गिरफ्तार करने के बाद उसके निशानदेही पर 32 बोर का पिस्टल भी बरामद किया था जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था 

थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा ने बताया था कि बीती 26 फरवरी को नगर के जीवा फार्म हाउस पर शादी समारोह में बारात में आए सदरपुर निवासी प्रशांत पुत्र मनोज व सागर पुत्र बलराज में डांस करने को लेकर हुए विवाद हो गया था जिसके बाद देर रात को सागर व उसके दो साथियों ने प्रशांत पर पिस्टल से जान से मारने की नियत से गोली चला दी थी जिसमें प्रशांत उर्फ भूरा के पैर में लग गई थी गंभीर रूप से घायल प्रशांत की तरफ से अमित ने सदरपुर निवासी सागर व दो अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी सागर पुत्र बलराज झुनझूनी नहर के पुल के पास भागने की फिराक में खड़ा है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुख्य आरोपी सागर को गिरफ्तार कर लिया था बाद में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 12 बोर का पिस्टल वह खाली खोखा बरामद कर उसे जेल भेज दिया था थाना प्रभारी ने बताया था कि पुलिस पूछताछ में सागर ने अज्ञात आरोपियों के नाम शिवांश निवासी अससा व रिशभ निवासी मुबारिकपुर बताए हैं। थाना प्रभारी ने बताया था कि इन दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। वही थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रिशभ को बाइपास तिराहे पर एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर नंबर यूपी14 बीयू 8768 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में शीशपाल चौकी इंचार्ज रामराज, कांस्टेबल नितिन कुमार, कांस्टेबल लाखन सिंह इत्यादि।