हिंदू जागरण मंच ने नवरात्रि के चलते मीट की दुकानें बंद करवाए जाने की मांग की।

हिंदू जागरण मंच ने नवरात्रि के चलते मीट की दुकानें बंद करवाए जाने की मांग की।


 मवाना इसरार अंसारी। नगर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हिंदू नव वर्ष एवं नवरात्रि पर्व के चलते नगर में विभिन्न स्थानों पर संचालित मीट की दुकान है बंद करवाए जाने की मांग करते हुए एक मांग पत्र तहसीलदार आकांक्षा जोशी को सौंपा। मांग पत्र में कार्यकर्ताओं ने बताया कि बुधवार से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवसंवत्सर विक्रम संवत 2080 नवरात्रि एवं हिन्दू नववर्ष आरम्भ हो रहा है। जिसमें नवरात्रि के पावन पर्व की समय अवधि 22 मार्च से 01 अप्रैल तक नगर में खुले में मांसाहार की बिक्री तथा मुख्य मार्गों जैसे किला परीक्षित गढ़ मार्ग, फलावदा मार्ग, मारकपुर मार्ग, मुख्य डाकघर वाली गली, मखदूमपुर मार्ग, आटोडा मार्ग, तथा मुख्य मेरठ-बीजनोर मार्ग पर स्थित मांसाहार की दुकानों पर मांसाहार की बिक्री को पूर्णतया प्रतिबंधित कराए जाने की मांग की। ताकि नगर में धर्मानुरागियों और देवी माँ के भक्तों को कोई समस्या ना हो और कोई भी विवाद की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसी के चलते 1 अप्रैल तक नगर की सभी मीट की दुकानें आदि पूर्ण रुप से बंद करवाए जाने की मांग उठाई। इस दौरान चौधरी रजनीश रोहल श्रय आशीष अंकुर सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।