संचारी में खराब स्थिति वाले विभागों को जिलाधिकारी ने किया सचेत, 7 मई तक चलेगा अभियान

संचारी में खराब स्थिति वाले विभागों को जिलाधिकारी ने किया सचेत, 7 मई तक चलेगा अभियान

हीट वेव से बचने के लिए क्या करें क्या ना करें के संबंध में डीएम ने जनपद वासियों से की अपील

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज विकास भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के प्रथम चरण में संबंधित विभागों द्वारा संचालित गतिविधियों व कियाकलापों की अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा, उक्त अभियान में जिन संबंधित विभागों की स्थिति खराब है  वे 7 मई तक आवश्यक सुधार कर लें । 

उन्होंने कहा, संचारी अभियान के तहत गांव में मच्छर ना हो, फॉगिंग कराई जाए व एंटी लारवा छिड़काव किया जाए। पानी का जमाव नहीं होना चाहिए व‌ नालियों की साफ सफाई हो गंदगी ना दिखाई दे।

बताया कि  ग्रीष्म ऋतु में भीषण गर्मी, लू व हीट वेव के कारण जनता को स्वास्थ्य जनित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आवश्यक है कि इनसे बचते हुए अधिकाधिक संख्या में क्या करें क्या न करें,यह जानकारी हो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि, लू के लक्षण से चक्कर आना, बेहोश हो जाना ,स्किन का रफ होना, प्यास ज्यादा लगना, बीपी कम हो जाना आदि है। बचाव के लिए हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें एव अपने साथ तेज धूप से बचाव हेतु छाता एवं सर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपड़ा रखें। पैरों में आरामदायक जूते या चप्पल पहनें। अपने साथ पीने योग्य शीतल जल का बोतल रखें, समय-समय पर आवश्यकतानुसार सादा जल, नींबू पानी या ओआरएस का प्रयोग कर अपने आपको तरो ताजा रखें। 

तेज धूप से बचने हेतु अन्य सुरक्षा के उपाय जैसे टोपी, हैट, काला चश्मा, छाता आदि का प्रयोग करें। अत्यधिक चाय, कॉफी या कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन न करें, इनसे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की संभावना रहती है। बासी भोजन से बचें, हल्के एवं ताजे बने भोजन लें।

जिलाधिकारी ने कहा, पानी ज्यादा से ज्यादा पीएं। उन्होंने जल निगम को और पंचायत राज विभाग को निर्देश दिए कि, स्कूलों में जो हेंडपंप खराब हैं वे तत्काल ठीक हो जाएं। प्रत्येक स्कूल में ओआरएस के पैकेट अवश्य रखे होने चाहिएं। 

उन्होंने समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल को निर्देशित किया कि, कोल्ड रूम बनाए जाएं। जिला अस्पताल में 10 बेड ,कोल्ड रूम में आरक्षित किए जाएं और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चार-चार बैड कोल्ड रूम में आरक्षित किए जाएं तथा इन सभी पर ओआरएस जिंक कॉर्नर भी बनाए जाएं।

इस अवसर पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह, सीएमओ डॉ एसके चौधरी,जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ,पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ सुरुचि शर्मा सहित मलेरिया विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।