पच्चीस हजारी शातिर बदमाश को सघन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने धर दबोचा

पच्चीस हजारी शातिर बदमाश को सघन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने धर दबोचा

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | थाना प्रभारी रवि रतन सिंह के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान के दौरान बचकर निकलने के प्रयास में हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के चलते धरा गया | पुलिस ने शातिर किस्म के बदमाश के पास से तमंचा व कारतूस सहित बाइक भी बरामद की है तथा उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए भेजा गया | 

करीब दो वर्ष पूर्व 28 अप्रैल को कस्बे की पट्टी जगमलान निवासी गुलाब उर्फ कोनी पुत्र रघुबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी | उक्त कांड के दो अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि,नगर की वाल्मीकि बस्ती निवासी शातिर धनपाल उर्फ मुन्ना पुत्र फूल सिंह पुलिस पकड़ से दूर ही रहा | इस दौरान मुन्ना के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की भी कार्यवाही प्रचलित की गई | वहीं पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन द्वारा पच्चीस हजार के इनाम की घोषणा कर दी गई, जिसके चलते रोजाना के क्रम में सघन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में धनपाल उर्फ मुन्ना को घायल अवस्था में पकड़ा गया | 

पुलिस द्वारा शातिर मुन्ना के कब्जे से अवैध तमंचे सहित एक जिंदा व एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है | वहीं स्प्लेंडर मोटर साइकिल भी बिना नंबर प्लेट की मिली है, जिसके संबंध में भी छानबीन होगी | इस दौरान आपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार बताया गया कि, धनपाल उर्फ मुन्ना पर गाजियाबाद के साहिबाबाद तथा छपरौली में वर्ष 2013 से आधा दर्जन से अधिक मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं |