पुलिस ने किए 3 अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, बरामद की 11 मोटर साइकिल, मिला अवैध तमंचा मय कारतूस
थाना रमाला पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | तहसील क्षेत्र के रमाला थानां पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पकड़े गए तीन शातिर वाहन चोर | बरामद की गई चोरी की 11 मोटर साइकिल | अभियुक्तों से किया गया एक अवैध तमंचा व 2 जीवित कारतूस |
थाना प्रभारी निरीक्षक मदन पाल सिंह, एसएसआई सोनवीर सोलंकी तथा एसओजी प्रभारी रवींद्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा किए गए प्रयासों में अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया | अभियुक्तों की निशानदेही व कब्जे से 11 मोटर साइकिल बरामद की गई | इनमें कुल 3 बाइकों पर यूपी 17 की नंबर प्लेट लगी थी जबकि 8 बाइकें बिना नंबर प्लेट के बरामद की गई |
अभियुक्त अंकित पुत्र प्रवीण बडौत थाना क्षेत्र के ट्योढी का रहने वाला है तथा रितिक पुत्र कृष्ण पाल कोतवाली बागपत के काठा गाँव का निवासी है, जबकि तीसरा अभियुक्त प्रदेश के गाजीपुर जनपद के देवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो हरियाणा के कुंडली में किराए पर रह रहा है |