सरस्वती शिशु सदन विद्यालय में हेड राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

सिंभावली
सरस्वती शिशु सदन विद्यालय में हेंडराइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल संचालक लोकमणी शर्मा ने किया, प्रतियोगिता में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। ग्राम प्रधान ने सुंदर एवम स्वच्छ लेखन वाले बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। कक्षा एलकेजी से आफिया, यूकेजी से अलीना, फर्स्ट से अनामिका, सेकेंड कक्षा से मानसी, थर्ड से सिंघम, फोर्थ से नक्ष, फिफ्थ से नमरा, कक्षा छ से जोया, कक्षा सात से जेबा, तथा आठ सानवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही स्कूल संचालक ने बच्चों को शिक्षा की विशेषताओ के विषय से अवगत कराया व बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर समस्त अध्यापक गण मनीष शर्मा, कपिल शर्मा, काजल, सुमैया, दिवाकर शर्मा, इमराना,मीनाक्षी, शालिनी शर्मा, सफ़क, शाहीन, राहुल गोयल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।