स्काउट्स एंड गाइड का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

स्काउट्स एंड गाइड का त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

संवाददाता राहुल राणा

दोघट | टाऊन केराम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय भारत स्काउटस एंड गाइडस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टेंट लगाना एवं पिरामिड आदि बनाना सिखाया गया। स्कूल प्रधानाचार्या लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि, स्काउटस विनम्रता के साथ सदैव ही दूसरो की मदद करने में अग्रणी रहते हैं।

बुधवार को राम पब्लिक स्कूल दोघट में आयोजित स्काउट एंड गाइड एसोसियेशन मेरठ के शिविर संचालक अंकित चौधरी ने बच्चों को स्काउट के नियमों, कर्तव्यों एवं प्रतिज्ञा की जानकारी देते हुए ध्वज आरोहण, तंबू गाड़ना आदि सिखाया। स्कूल प्रधानाचार्या लक्ष्मी शर्मा ने बताया कि, स्काउटस का जीवन विनम्रता से भरा होना चाहिए ,जो दूसरों की मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं। इस मौके पर कोर्डिनेटर वंश कौशिक, सोनम, गीता, मोंटी, शीनू, कय्यूम आदि मौजूद रहे।