क्विज प्रतियोगिता की प्रतिभाओं सहित शतप्रतिशत हाजिरी वाले बच्चे व अभिभावक सम्मानित
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली |गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती विशेष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ,जिसमें कक्षा पांच के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में रिया प्रथम, बुशरा द्वितीय तथा तोहिद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ,जबकि राधिका ने चतुर्थ और मनीषा ने पंचम स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को प्रधानाध्यापक कविता सिंह विनय कुमार रेनू पंवार संगीता रचना, दिव्या, मीनू ढाका ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा अपनी कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान अनिशा, इस्लामन, प्रियंका, पूनम, मुनेश, बलराज, चंद्रप्रकाश, दिलशाना, आशा, गीता आदि मौजूद रहे।