चरित्र पर उंगली उठाने और झूठी मनगढ़ंत खबर छाप कर उत्पीड़न का आरोप
सरकारी विभाग में तैनात महिला ने लगाए कथित पत्रकार पिता पुत्र पर गंभीर आरोप
सरकारी विभाग में तैनात महिला ने लगाए कथित पत्रकार पिता पुत्र पर गंभीर आरोप
- जाति सूचक शब्द कहने एवं ₹100000 मांगने का आरोप
- चरित्र पर उंगली उठाने और झूठी मनगढ़ंत खबर छाप कर उत्पीड़न का आरोप
बुढ़ाना- सरकारी विभाग में तैनात एक महिला ने कथित पत्रकार पिता पुत्र एवं अज्ञात लोगों पर झूठी मनगढ़ंत कहानी अखबार में छापकर चरित्र पर उंगली उठाने एवं सारे बाजार गाली गलौज व अभद्र टिप्पणी और जाति सूचक शब्द आदि गंभीर आरोप लगाकर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
सरकारी विभाग में तैनात एक महिला कर्मचारियों ने जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर को एक शिकायती पत्र भेजते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बुढ़ाना निवासी एक कथित पत्रकार एवं उसका पुत्र उसे पिछले कुछ समय से काफी परेशान कर रहे हैं। आरोप है कि 8 सितंबर 2023 एवं 10 सितंबर 2023 को उक्त लोगों ने अपने एक पीडीएफ में संचालित अखबार में उसके खिलाफ मनगढ़ंत एवं झूठी खबर प्रकाशित की जिसमें उसके चरित्र पर उंगली उठाई गई है एवं सांप्रदायिकता का रंग देते हुए दूसरे समुदाय के कुछ लोगों के साथ उसका नाम जोड़ते हुए खबर को प्रकाशित किया गया है। जिससे उसके मान प्रतिष्ठा को काफी हानि पहुंची है। जब उसने उक्त कथित पत्रकार से ऐसा करने का कारण पूछा तो उक्त लोगों ने उसे खबर आगे से प्रकाशन न करने की एवज में एक लाख रुपये की मांग की है। उसने एक लाख रुपये देने में असमर्थता जताई तो आरोप है कि उक्त लोगों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही परेशान करेंगे कि उसकी नौकरी तक छुड़वा देंगे और उसे जेल भिजवा देंगे। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो गई थी पति के स्थान पर अब वह तैनात है। उसकी नौकरी से ही उसके परिवार का लालन-पालन चलता है। उक्त लोगों द्वारा उसका काफी उत्पीड़न किया जा रहा है। वही उसकी सामाजिक मान प्रतिष्ठा को भी भंग किया गया है। महिला का आरोप है कि 10 सितंबर 2023 को करीब 11:00 जब वह बाजार में सामान लेने गई थी। उक्त तथा कथित पत्रकार उसे रास्ते में मिला एवं उसे कहा कि तुम्हारे पति की मृत्यु हो गई है अब वह तुम्हारी सारी हसरते पूरी कर देगा। उसकी बात मान लो तो तुम्हें परेशान नहीं करूंगा। मैंने विरोध किया तो उसने मुझे जाति सूचक शब्द कहें एवं गाली गलौज करने लगा शोर मचाने पर कुछ लोगों को आता देख उक्त व्यक्ति फरार हो गया। पीड़ित महिला ने बताया कि तथा कथित पत्रकार पिता पुत्र एवं उसके अज्ञात चार साथी लगातार उसे परेशान कर रहे हैं। वह अब उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहती है। फिलहाल मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।