चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत

चिकित्सक की लापरवाही से महिला की मौत

मधुबन, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के कटघराशंकर स्थित पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर शाम एक निजी महिला हॉस्पिटल में उपचार कराने आई महिला की तड़पते हुई मौत हो गयी। यह देख कथित चिकित्सक ने परिजनों  से कहीं और ले जाने करने की बात कह कर स्वयं महिला को एम्बुलेंस से मधुबन के एक निजी अस्पताल में भेजकर फरार हो गया। मधुबन के निजी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित पक्ष ने कथित चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले का संज्ञान लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दुबारी पुलिस चौकी अंतर्गत तिघरा गांव निवासी बबिता देवी (28) पत्नी सिमोद राजभर की मासिक धर्म में कुछ दिक्कत आने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए शनिवार को कटघराशंकर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक निजी तथाकथित महिला हास्पिटल पर ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों के पूछने पर चिकित्सक ने सामान्य स्थिति बताते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि महिला ठीक है। कुछ देर बाद चिकित्सक ने स्वयं एम्बुलेंस बुलाकर महिला को एक दूसरे निजी अस्पताल पर भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी चिकित्सक फरार हो गया। महिला की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना को लेकर मृतका के जेठ विनोद कुमार राजभर ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।