रिश्वत के दिए पैसे वापस मांगे तो अवर अभियंता एवं बाबू ने की गाली गलौज
आए दिन विवादों में घिरे रहते हैं थाना भवन जई
विद्युत विभाग के अवर अभियंता एवं बाबू पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप
- ₹8000 लेकर भी नहीं दिया कनेक्शन
- रिश्वत के दिए पैसे वापस मांगे तो अवर अभियंता एवं बाबू ने की गाली गलौज
थानाभवन- घरेलू कनेक्शन देने के नाम पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता एवं विद्युत विभाग के बाबू पर ₹8000 लेकर भी कनेक्शन न देने एवं रुपए वापस मांगने पर दोनों पर जाति सूचक शब्द एवं गाली गलौज व धमकाने का आरोप लगा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता का पहले भी विवादों से नाता रहा है।
जनपद शामली में रिश्वतखोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि कई विभाग में एंटी करप्शन ने छापेमारी करते हुए कई लोगों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। जबकि कई लोग अभी मामलों में फरार चल रहे हैं, लेकिन रिश्वतखोरी के मामले कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा ही मामला थानाभवन में प्रकाश में आया है थानाभवन के अनुसूचित जाति के अनुज कुमार पुत्र मेघराज ने थानाभवन पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने अपने घर का घरेलू कनेक्शन लेने के लिए थानाभवन में तैनात विद्युत विभाग के जई एवं विभाग के बाबू पंकज कुमार शर्मा द्वारा ₹8000 मांगने पर दिए थे, लेकिन एक महीने से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी जब कनेक्शन नहीं हुआ तो अपने पैसे वापस मांगे तो पहले तो विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने उसके साथ गाली गलौज एवं उसे जाति सूचक शब्द कहते हुए धमकाया उसके बाद बाबू पंकज कुमार शर्मा ने उन्हें कनेक्शन देने से साफ इनकार कर दिया और पैसे भी वापस देने से इनकार किया है और उनको धमकी भी दे रहा है। पीड़ित का दावा है कि उनके पास रिश्वत देने के पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। फोन पर भी विद्युत विभाग का बाबू धमकानते हुए यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि जितने तुम्हारे यहां नेता हैं उतने मेरे यहां मंत्री हैं पहले तो तुम्हारा कनेक्शन हो भी जाता लेकिन अब तुम्हारा कनेक्शन किसी हालत में नहीं होगा। मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है। ज्ञात हो की विद्युत विभाग के थानाभवन में तैनात अवर अभियंता कई बार विवादों में घिर चुके हैं, लेकिन आज तक भी उच्च अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न किये जाने के कारण लगातार मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि इस मामले में थानाभवन प्रभारी का कहना है कि उनके संज्ञान में अभी मामला नहीं आया है। अगर पुलिस के किसी कर्मचारी के पास तहरीर आई होगी तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अटल जनशक्ति उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री विद्युत विभाग के मंत्री ए के शर्मा एवं शामली जिलाधिकारी सहित विद्युत विभाग को सोशल मीडिया एक्स पोस्ट करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने की भी मांग की है।