थाना भवन के नवनियुक्त कस्बा इंचार्ज ने कस्बे में लग रहे जाम को लेकर संभाली कमान

दीपावली पर भीड़भाड़ के कारण अक्सर लग जाता है जाम

थाना भवन के नवनियुक्त कस्बा इंचार्ज ने कस्बे में लग रहे जाम को लेकर संभाली कमान

थाना भवन के नवनियुक्त कस्बा इंचार्ज ने कस्बे में लग रहे जाम को लेकर संभाली कमान

थाना भवन क्षेत्र में दीपावली त्यौहार पर अक्सर थाना भवन बस स्टैंड पर दोनों और लोग वाहन खड़े कर देते हैं, जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है आज बुधवार के दिन दीपावली के त्यौहार के कारण शामली बस स्टैंड थाना भवन में जाम लग गया जिसकी सूचना कस्बा इंचार्ज सुरेश वीर को दी गई सूचना के तुरंत बाद कस्बा इंचार्ज सुरेश वीर ने कमान संभाली और खुद फील्ड पर उतर गए रॉन्ग साइड से आ रहे वाहनों को वापस भेज दिया और कई घंटे से लगे लंबे जाम को आसानी से खुलवा दिया। अक्सर त्यौहार के दिन शामली बस स्टैंड पर वहां खड़ा होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती रहती है क्योंकि दीपावली के त्योहार पर भीड़ ज्यादा रहती है तो अधिकतर वाहन अड्डे पर ही लोग खड़े कर कर अंदर बाजार में खरीदारी करने जाते हैं। कस्बा पंचायत सुरेश वीर ने बताया कि अब जाम की स्थिति दोबारा उत्पन्न ना हो उसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं।