जमीन संबंधी विवाद मे खूनी संघर्ष अठारह घायल

गोपीगंज कोतवाली के चंद्रपुरा गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और जमकर हुई मारपीट में 18 लोग घायल हो गये है।इस मामले 44नामजद 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया हैl

घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को सुबह पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों से धारदार हथियार,लाठी डंडे ईट पत्थर चलते रहे और मीरजापुर गोपीगंज मार्ग भी काफी देर तक बाधित रहा। मौके पर पहुची पुलिस के समझाने के बाद भी दोनो पक्ष नही माने। इस दौरान हुई मारपीट में रोहित यादव 30 वर्ष,नंदलाल यादव 60 वर्ष,राम छबीले यादव 52 वर्ष,आशीष यादव 22 वर्ष, अच्छे लाल यादव 40 वर्ष,कमलेश यादव48, बंगाली यादव 45,उषा देवी पत्नी बंगाली 40 वर्ष,कुसुम देवी 50 वर्ष,राजी देवी 40 वर्ष,सीमा देवी 38 वर्ष,गीता देवी 30 वर्ष,संजय कुमार यादव 43 वर्ष, रवि शंकर यादव 34 वर्ष, सत्यनारायण यादव 38 वर्ष,आर्यन यादव 25 वर्ष,पन्ना लाल यादव 65 वर्ष,रामचंद्र यादव 60 वर्ष,संतोष यादव 37 वर्ष घायल हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार श्रीवास्तव बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुच गएl पुलिस घायल समेत कई लोगो को थाना ले आई, सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में कराया गया तथा स्थानीय थाने में दोनों पक्षों से 44 नामजद व 10/15 अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 18 लोगों को शांति भंग के आरोप मे चालान कर दिया गया।