बसपा प्रत्याशी को मिला अपार जनसमर्थन जिसको देखकर विपक्षियों के छूटे पसीने

विधायक को सता रहा गठबंधन प्रत्याशी की हार का डर

बसपा प्रत्याशी को मिला अपार जनसमर्थन जिसको देखकर विपक्षियों के  छूटे पसीने

*बसपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने के लियॆ जनता से की अपील*

- जलालाबाद के नीलग्रान चौक पर बसपा प्रत्याशी ने किया जनसभा को सम्बोधित

- जनसभा में पहुंचे लोगों ने जहीर मलिक को दिया जीत का आशीर्वाद

जलालाबाद- निकाय चुनाव में बसपा से चुनाव लड़ रहे पूर्व जहीर मलिक के समर्थन में रविवार की देर शाम निलग्रान चौक पर एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने बसपा प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद दिया। निकाय चुनाव को लेकर हर कोई प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहा है। इसी को लेकर जलालाबाद नगर पंचायत में बसपा से चुनाव लड रहे जहीर मलिक ने कस्बे के नीलग्रान चौक पर एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में हजारों की संख्या में पहुंचे लोग को संबोधित करते हुए वार्ड नंबर 13 से सभासद कासिम ने कहा कि जहीर मलिक गरीबों के नेता है जहीर मलिक के साथ हर वर्ग के लोग जुड़े हैं अब जलालाबाद में बदलाव का वक्त आ गया है। चार मई को बसपा प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करके जहीर मलिक को जिताने का काम करेंगे पूर्व चेयरमैन ने जो वादे किए थे उन पर वह खरे नहीं उतर पाए हैं।

जनसभा में बोलते हुए जहीर मलिक ने कहा कि अगर मैं चुनाव जीत गया तो जलालाबाद में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करेंगे और जलालाबाद में रुके हुए कामों को गति देंगे जहीर मलिक ने जलालाबाद बरात घर के अधूरे निर्माण पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनकी सबसे पहली प्राथमिकता उस अधूरे बरात घर का पूरा निर्माण कराना होगा जिससे गरीब बच्चियों की शादी बहुत ही कम खर्चे पर हो सकेगी

बिलग्राम चौक पर हुई जनसभा में हजारों की भीड़ देखकर बसपा प्रत्याशी जहीर मलिक गदगद हो गए और मौजूद लोगों ने भी उन्हें जीत का आशीर्वाद देते हुए वोट करने का वादा किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ धर्मवीर पाल ,कासिम मेंबर ,खालिद मेंबर ,सलीम मेंबर, मदन सैनी ,अफजाल मेंबर, इस्तकार मेंबर ,उपेंद्र गुप्ता ,इलियास मंसूरी, और हजारों की तादाद में भीड़ मौजूद रही।