चोरी की घटना में शामिल 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,   चोरी का सामान (एक मोबाइल, एक अल्टीनेटर, वैल्डिंग मशीन चोरी की मोटर साइकिल अवैध चाकू बरामद

चोरी की घटना में शामिल 03 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,   चोरी का सामान (एक मोबाइल, एक अल्टीनेटर, वैल्डिंग मशीन चोरी की मोटर साइकिल अवैध चाकू बरामद
  हापुड़ 
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात पुलिस द्वारा थाने के मु०अ०सं० 227/2024 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को ताराचन्द कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल, एक अल्टीनेटर, वैल्डिंग मशीन व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल एवं अवैध चाकू बरामद एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपितों ने पुछताछ में अपने नाम 
. माजिद पुत्र मुनाजिर 2. आदिल पुत्र इरशाद 3. गुलफाम पुत्र सलीम निवासीगण ग्राम गोंदी थाना हापुड देहात जनपद हापुड।
बरामदगी का विवरणः-1. चोरी का मोबाइल एमआई कम्पनी, एक अल्टीनेटर, वैल्डिंग मशीन सम्बन्धित मु0अ0सं0 227/2024
धारा 303 (2) बीएनएस थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़। 2. घटना में प्रयुक्त चोरी की स्पलेन्डर प्लस मोटरसाइ‌किल रजि० नं0 UP 37 P 73183. एक अवैध चाकू ।