जहां जाते हैं वहां छोड़ जाते हैं अपनी छाप थानाध्यक्ष आशीष कुमार

जहां जाते हैं वहां छोड़ जाते हैं अपनी छाप थानाध्यक्ष आशीष कुमार

गढ़मुक्तेश्वर

जनपद हापुड़ के नवनियुक्त थाना देहात प्रभारी आशीष कुमार जहां जाते हैं अपने अमिट छाप छोड़ जाते हैं थाना बहादुरगढ़ में 6 माह के कार्यकाल में थाना बहादुरगढ़ मैं सौंदर्यीकरण थाने में आने वाले फरियादियों के लिए बैठने के लिए स्थान कक्ष रंगाई पुताई करा कर एक अलग लुक दिया थाना क्षेत्र के रहने वाले राजनीतिक सामाजिक एवं पत्रकारों को अपने कुशल व्यवहार से चाहते बने रहे थाना सिंभावली के थाना प्रभारी बनाए जाने पर 24 दिन बाद थाना हापुड़ देहात में ट्रांसफर हो गया 24 दिन थानाध्यक्ष सिंभावली रहने पर थानाध्यक्ष का रूम का सौंदर्य करण वर्षों से वीरान पड़ा थाना सिंभावली के मैश का सुंदरकांड किया गया ओर फूलों के गमले मंगा कर थाने को सजाया गया सिंभावली क्षेत्र के राजनीतिक सामाजिक एवं पत्रकार भी थाना प्रभारी आशीष कुमार के द्वारा किए गए कार्यों से गदगद नजर आए क्षेत्र के राजनीतिक एवं समाजसेवी डॉ राजेंद्र सिंह औलख राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष चौधरी मनवीर पूर्व ग्राम प्रधान धन सिंह ग्राम प्रधान सैना शाकमाल जिला पंचायत सदस्य डा तमकीन भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य फैजान अब्बासी खलील सलमानी तेजेंद्र पाल जाटव टीटू जाटव डा कुंवर पाल सिंह निमेष फैयाज अल्वी पूर्व प्रधान सरदार कुंवर सिंह बक्सर पूर्व प्रधान सोनू बक्सर प्रदीप ठाकुर आदि लोगों ने थाना प्रभारी हापुड़ देहात को मिलनसार और भाईचारे का प्रतीक बताया