किसान की बलकटी से काटकर हत्या के बाद शव को पत्तियों के ढेर में छुपाकर नौकर फरार, पुलिस तलाश में जुटी

किसान की बलकटी से काटकर हत्या के बाद शव को पत्तियों के ढेर में छुपाकर नौकर फरार, पुलिस तलाश में जुटी

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत। महावतपुर गांव में शनिवार की तड़के खेत में ईख छिलने का काम बताने से नाराज नौकर ने खेत मालिक की बलकटी से काटकर हत्या कर दी और शव को ईख की पत्तियों में छुपाकर फरार हो गया। 

बताया गया कि,कुछ देर बाद परिवार के लोग खेत में पहुंचे और इधर-उधर किसान सरदारे कीतलाश की गई | इस दौरान उनका भतीजा खेत से गाँव में भी देखने गया ,किंतु वहां नहींं मिलने पर फिर से ईख के खेत की तरफ तलाश शुरू की | इस दौरान 3 घंटे की मशक्कत के बाद शव ईख की पत्तियों के ढेर में छिपा मिला। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस फरार नौकर की तलाश कर रही है। उधर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक सरदार उम्र 65 साल पुत्र कबूल महावतपुर गांव की पट्टी कटघड का रहने वाला था। वह अविवाहित था। सरदार सुबह 5 बजे नौकर अर्जुन उर्फ छोटू के साथ खेत में गया था, जहां पर नौकर को सरदार ने कुछ गन्ना छीलने के लिए कहा। इससे नाराज झारखंड निवासी नौकर अर्जुन उर्फ छोटू ने  सरदार पर बलकटी से एक के बाद एक वार कर दिया और सरदार की हत्या कर ,शव को ईख की पत्तियों के ढेर में छिपा दिया। 

कुछ देर बाद सरदार का भतीजा सनोज टैक्टर लेकर खेत में पहुंचा ,तो सरदार खेत में नहीं मिला, जिसके बाद सनोज फिर से गांव में सरदार की तलाश करने पहुंचा, लेकिन गांव में भी सरदार कहीं पर नहीं मिला। बाद में काफी तलाशने के लगभग 3 घंटे बाद सरदार का शव पत्तियों में लहुलुहान अवस्था में पडा मिला। 

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के भाई राजपाल ने नौकर अर्जुन उर्फ छोटू के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर एन एस सिरोही का कहना है कि फरार नौकर की तलाश की जा रही है।