चित्रकूट-17 के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही।

चित्रकूट-17 के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही।

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधों की रोकथाम के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले 17 आरोपियां के विरूद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही की गयी।   

   थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय द्वारा कुंजी उर्फ कुंजबिहारी, छोटेलाल, गोपाल बिलौंहा निवासीगण देवकली, शिवकुमार, अलि कुमार निवासी देवरा, प्रेमपासी निवासी गौरिया के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी। इसी प्रकार पहाडी थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल द्वारा जितेन्द्र सिंह, पुष्पराज निवासीगण असोह तथा मानिकपुर प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह द्वारा गोपाल सोनकर, झल्लर उर्फ दीपक सोनकर निवासीगण बाल्मीकी नगर पश्चिम, विजय बहादुर, बड्डन उर्फ बडा भइया उर्फ बुद्धविलास निवासीगण रामपुर, बबुआ निवासी बडारतीर मजरा सरैंया, बरगढ़ प्रभारी निरीक्षक राकेश मौर्या द्वारा फूलचन्द्र निवासी मुरका, राजा उर्फ कुलदीप निवासी बरगढ, मऊ थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय द्वारा गोविन्द निवासी पूरब पताई, संजय उर्फ कल्लू निवासी कस्बा व थाना मऊ के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी।