चित्रकूट-क्षेत्राधिकारी नगर ने लोढ़वारा में की ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक ।

चित्रकूट-क्षेत्राधिकारी नगर ने लोढ़वारा में की ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक ।

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय की अध्यक्षता में कोतवाली कर्वी प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में रविवार को ग्राम लोढ़वारा के ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। 

    बैठक में क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय ने ग्राम सुरक्षा घेरा बन्दी, सूचना देने वाली, बदमाशों पर हमला करने वाली समिति के सदस्यों की नई समिति बनायी। साथ ही ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को सर्दी के मौसम में ग्राम सुरक्षा के लिए उपाय बताए।