चित्रकूट -सांसद ने शिक्षकों को वितरित किए टैबलेट।

चित्रकूट -सांसद ने शिक्षकों को वितरित किए टैबलेट।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित लर्निंग रिसार्स पैकेज के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षको के उपयोगार्थ टैबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद आर के सिंह पटेल, जिला विस्तारक अभय प्रताप सिंह, सभासद विनीत पयासी, बीईओ अतुल दत्त तिवारी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण बैज, अलंकरण एवं बुके देकर किया गया। 

    कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद आरके सिंह पटले ने 16 शिक्षकों को टैबलेट वितरित कर किया। उन्होंने कहा कि सरकार की यह योजना सराहनीय है, इससे बेसिक शिक्षा में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और गांव गरीब किसान के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से लाभान्वित हो सकेंगे। विकास खण्ड कर्वी में कुल 509 तथा नगर क्षेत्र कर्वी में 10 टैबलेट का वितरण किया गया। उन्होंने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया। एआरपी दिलीप सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह ने किया।

   इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति तोमर, नोडल शिक्षक संकुल बृजेश सिंह, लवलेश सिंह, शशिकांत पाण्डेय, बृजगोपाल मिश्र, सीताराम सिंह, अनिल दीक्षित, इंद्रदेश श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, नवल पाण्डेय, रामबाबू सिंह, वरुण सिंह, एआरपी तीरथ प्रसाद, संतोष साहू, सुशील साहू, अशोक पठारी आदि मौजूद रहे।