चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में अभियोजन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
डीएम और एसपी ने अभियोजन एवं कानून व्यवस्था संबंधी की बैठक।
अवैध खनन के मामलों में संयुक्त टीमें करें छापेमारी। डीएम
जिलाधिकारी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन से कहा कि जो 23 जनवरी 2023 को सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का आयोजन किया जाना है उसमें समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों एनजीओ स्वयंसेवी संस्थाओं सामाजिक संगठनों एनएसएस एनसीसी स्काउट गाइड प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों छात्रों आम जनमानस की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता सुनिश्चित कराएं, जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक के साथ एक रूट प्लान तैयार कराएं चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के पास रोड पर एवं ट्राफिक चौराहा की सड़क पर मुख्यालय पर आयोजन कराया गया तथा समस्त उप जिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के बड़े विद्यालयों पर तहसील स्तर कार्यक्रम कराएं इसी प्रकार खंड विकास अधिकारी के माध्यम से विकास खंडों पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का आयोजन कराया जाए जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि इस संबंध में पोस्टर बैनर लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार भी कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से निर्देश हैं कि महिला उत्पीड़न, गैंगेस्टर पास्को पर प्रभावी कार्यवाही कराई जाए अभियोजन व पुलिस मिलकर पैरवी करके सजा दिलाएं,उन्होंने उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियो और थानाध्यक्षों से कहा कि जनसुनवाई पर विशेष ध्यान दें तहसील व थाना दिवस में जो भी मामले आए तो मौके पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, टैक्सी टैम्पो स्टैंड का संचालन तथा वसूली किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए अधिशासी अधिकारियों से कहा कि उप जिलाधिकारियों से संपर्क करके टेंपो टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि जो शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया है उन्हें चिन्हित कर एंटी भू माफिया पर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला ने कहा कि अवैध लोडिंग परिवहन अवैध खनन करते पकड़ा जाए तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कराई जाए उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि पास्को एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही कराएं क्योंकि शासन स्तर से भी कार्यवाही के संबंध में निर्देश दिए जा रहे हैं और महिला संबंधी मामलों पर भी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिलाधिकारी ने कहां की अवैध खनन पर उपजिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी खनिज अधिकारी परिवहन विभाग अभियान चलाकर संयुक्त रूप से सघन चेकिंग करके कार्यवाही सुनिश्चित करें, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि स्कूल बसों का संचालन बिना परमिशन के नहीं होना चाहिए उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि शासकीय जमीनों से अवैध अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि खाद्य सामग्री का नमूना भरकर कार्यवाही करें खाद्य पदार्थों की जांच उप जिलाधिकारी अपने पर्वेक्षण पर सुनिश्चित करें, ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि दवाओं की दुकानों पर छापामार कार्यवाही करके अवैध दवाओं की चेकिंग करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, राजापुर यस पी सोनकर, जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी जिला शासकीय अधिवक्ता श्यामसुंदर मिश्रा सहित अन्य शासकीय अधिवक्ता मौजूद रहे।