चित्रकूट-जन जन तक भगत सिंह की विचारधारा पहुंचाना जरूरी -अमित।

चित्रकूट-जन जन तक भगत सिंह की विचारधारा पहुंचाना जरूरी -अमित।

चित्रकूट: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 98 वर्ष पूरे होने पर पार्टी कैंप कार्यालय में जोर शोर से का रणधीर की अध्यक्षता में मनाया गया। 

     पार्टी के जिला सचिव का अमित यादव ने कहा कि भगत सिंह की इच्छा पर ही पार्टी की स्थापना का अवनी मुखर्जी, एमएन राय व उनकी पत्नी इलविन ट्रिंट, एमपीटी आचार्य आदि साथियों द्वारा की गई थी। पार्टी स्थापना से लेकर आज तक लगातार कम्युनिस्ट पार्टी गरीबों, वंचितों और दलित महिलाओं, अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाने के लिए व उनके अधिकार के लिए, शाही आजादी दिलाने के लिए लगातार संघर्ष करती रही है और करती रहेगी। आज हम सभी को भगतसिंह की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना जरूरी है। सीपीएम नेता का रुद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि कम्युनिस्ट एक विचारधारा है जो आमजन की चाहे सामाजिक, राजनीतिक हो या आर्थिक बराबरी की मांग कर न्यायपूर्ण संवैधानिक अधिकार की बात करती है जो पूंजीपतियों को अच्छी नहीं लगती है। इस अवसर पर का अजय पाल, का कमलेश प्रसाद, सुशील सिंह, रविकरन, विनोद पाल, संदीप पांडेय, शिवबरन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

    इस मौके पर का हनुमान, मानसिंह, महेंद्र सिंह, प्रद्युम्न सिंह, रमेश, मतगंजन, शिवनरेश, जीवन, रक्षपाल, अजय, दिवाकर, दिनेश आदि मौजूद रहे।