चित्रकूट-चोरों ने शिक्षण के घर से उड़ाया लाखों का माल।

चित्रकूट ब्यूरो: जनपद में चोरियों की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। होली के त्योहार में करीब आधा दर्जन स्थान पर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है।
एसडीएम कॉलोनी कर्वी निवासी पूर्व माध्यमिक विद्यालय छछेरिहा में कार्यरत शिक्षक श्याम सुंदर यादव के घर में होली के दूसरे दिन सूना घर पाकर अज्ञात चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। बताया कि पत्नी बबिता यादव बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई थी। इस दौरान चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित शिक्षक व पत्रकार ने कोतवाली कर्वी में दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई तहरीर में श्याम सुंदर ने बताया कि वह बीते बुधवार रात 08ः30 बजे जब घर वापस पहुंचे तो घर का ताला और आलमारी का ताला टूटा था तथा घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। बताया कि चोरों ने नगदी सहित जेवरात अपने साथ ले गए। जिनकी कीमत 6 से 7 लाख बताई गई है। चोरो ने छोटे बच्चों के गुल्लक भी नहीं छोड़े उन्हें भी तोड कर गुल्लक के पैसे भी ले गए। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीडित शिक्षक व पत्रकार की तहरीर पर चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज कर किया जा रहा है, विवेचना के बाद चोरी का खुलासा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।