छत पर धूप सेक रहे युवक पर बन्दरों ने हमला बोल किया घायल, ईओ ने वन विभाग से समस्या समाधान कराने का दिया भरोसा

छत पर धूप सेक रहे युवक पर बन्दरों ने हमला बोल किया घायल, ईओ ने वन विभाग से समस्या समाधान कराने का दिया भरोसा

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर । रटौल में बंदरों का आतंक बरकरार है | छत पर धूप सेक रहे एक युवक पर हमला बोलकर घायल कर दिया | वहीं ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।

रटौल मे बंदरों का लगातार आतंक बना हुआ है,बंदर आये दिन लोगों पर हमला बोल घायल कर रहे हैं। रटौल निवासी अलाऊद्दीन का 18 वर्षीय पुत्र शाहनवाज दोपहर के समय सर्दी के कारण घर की छत पर जाकर धूप सेकने लगा ,तभी बंदरों का झुन्ड वहां पहुंचा और अचानक युवक पर हमला बोल घायल कर दिया | परिजनों ने देखा तो उसे बचाने दौड़ पडे और बंदरों को भगाया तथा युवक को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया |

गौरतलब है कि, पिछले दिनों बंदरों के हमले के चलते रटौल मे ही एक युवक और एक युवती की मौत हो चुकी है,जबकि सैकड़ों लोगों को बंदर हमला कर घायल कर चुके हैं। ग्रामीणों नें बताया कि,रटौल के नजदीक ईपीई पर बंदरों को छोड़ा जाता है,जो जंगलों के रास्ते से गावों मे पहुच जाते हैं | रटौल के अलावा लहचौडा, खैला,फुलैरा आदि गावों मे भी बंदरों का आतंक बना हुआ है | ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है। ईओ विरज सिह त्रिपाठी नें बताया कि, उन्हें युवक के बंदर के हमले की सूचना उन्हें नहींं मिली है,जल्द वन विभाग को अवगत करा बंदरों के पकड़ने को लिखा जायेगा।