थाना नीमगांव पुलिस द्वारा 01 नफर अभियु्क्त को अवैध तमंचा- कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया
जिला लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी संवाददाता तौहिद ख़ान
पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण व बिक्री पर अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नीमगांव पुलिस द्वारा आज दिनाकं 30.03.2024 को वहद् ग्राम बिलहरी से 01 नफर अभियुक्त जीतू सिंह उर्फ उपेन्द्र सिंह पुत्र राजीव सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, नि०ग्रा० कपरहा, थाना हैदराबाद, जनपद खीरी को 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर मुअ0स0-106/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
नाम व पता अभियुक्त-
जीतू सिंह उर्फ उपेन्द्र सिंह पुत्र राजीव सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, नि०ग्रा० कपरहा, थाना हैदराबाद, जनपद खीरी
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0-118/19 धारा 307/504/506 भा०द०वि० थाना हैदराबाद
2. मु0अ0स0 -122/19 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना हैदराबाद
3. मु0अ0स0-515/23 धारा - 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना हैदराबाद
4. मु0अ0सं0 106/24 धारा 3/25 आयुध अधि० थाना नीमगांव जनपद खीरी
बरामदगी-
एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -
1. उ0नि0 आशीष सहरावत चौकी सिकन्द्राबाद थाना नीमगांव जनपद खीरी
2. का0 अनुज कुमार चौकी सिकन्द्राबाद नीमगांव जनपद खीरी।
3. का0 कन्हैया तेजयान चौकी सिकन्द्राबाद नीमगांव जनपद खीरी।