नेत्र चिकित्सा शिविर ,उमड़ी रोगियों की भीड़ ,188 की जांच 32 का ऑपरेशन के लिए चयन

नेत्र चिकित्सा शिविर ,उमड़ी रोगियों की भीड़ ,188 की जांच 32 का ऑपरेशन के लिए चयन

मानवता की सेवा ही प्रभु की सच्ची सेवा : दृष्टिदूत अभिमन्यु गुप्ता

संवाददाता राजीव ककौर

छपरौली | लायंस क्लब अग्रवाल मंडी एवं संयुक्त व्यापार संघ छपरौली के संयुक्त तत्वाधान में नगर के महाराजा अग्रसेन जूनियर हाई स्कूल में एक दिवसीय नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं दृष्टिदूत के नाम से प्रसिद्ध ला अभिमन्यु गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया तथा सभी से अंधता निवारण कार्यक्रम में सहयोग देने का आह्वान किया और कहा कि, मानवता की सेवा प्रभु की सच्ची सेवा है | कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉ संदीप अग्रवाल तथा संचालन शिविर के संयोजक व्यापारी संघ छपरौली के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने किया |

 शिविर में लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी के डॉ दीपक शर्मा एवं दुष्यंत शर्मा ने 188 नेत्र रोगियों की जांच की और 72 को चश्मे के नंबर प्रदान किए | सभी लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई एवं 32 रोगियों को मोतियाबिंद के लेंस ऑपरेशन हेतु चयनित कर वाहन द्वारा लायंस नेत्र हॉस्पिटल फ्रेंड्स कॉलोनी नई दिल्ली भेजा गया ,जहां पर क्लब की ओर से लेंस ,दवाइयां ,भोजन एवं आवास की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी |

शिविर को सफल बनाने में नरेश गुप्ता प्रधान जी सुनील जैन जी राजेंद्र शास्त्री मोहित जैन आदि ने सहयोग किया |