बाल्मीकि समाज को शिक्षित और संगठित करने का आह्वान

बाल्मीकि समाज को शिक्षित और संगठित करने का आह्वान

संवाददाता राहुल राणा

दोघट | क्षेत्र के गांव गांगनोली में बाल्मीकि समाज की एक बैठक का आयोजन जगदीश प्रधान की अध्यक्षता तथा अजय बहोत के संचालन में किया गया | 

बैठक में भारतीय जन विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ओमपाल सिंह ने बताया कि, बच्चों एवं युवा पीढ़ी को शिक्षा एवं संस्कार के प्रति सजग रहना चाहिए एवं समाज में एकता कायम करके संगठित रहने की प्रेरणा दी | डायरेक्टर ओमपाल सिंह ने संबोधित करते हुए बताया, नशा मुक्त और संस्कार युक्त समाज संगठित एवं शिक्षित होकर ही महापुरुषों की प्रेरणा से आगे बढ़ सकता है |  इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के सम्मानित वरिष्ठ पदाधिकारियों वेदपाल सिंह राम मेहर सिंह एवं सुनील ने भी विचार व्यक्त किए | बैठक में नाथू सिंह सुनील सूद, अजय सोदाई रवि ,अनिल, रिशिपाल, जयपाल, रोहित जगदीश, संजीव, सुरेश, ऋतिक आदि उपस्थित रहे