गन्ना तोल कांटे की छोटी प्लेट,किसानों को कर देती लेट

गन्ना तोल कांटे की छोटी प्लेट,किसानों को कर देती लेट

समस्याओं को लेकर मिल प्रबंधक से मिले ग्रामीण

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

छपरौली| गन्ना तोल सैंटरो पर अव्यवस्था और सुविधाओं के अभाव के चलते ,ट्रेक्टर ट्रालियों की लम्बी लाइन और घंटों इंतजार से जहां किसान चुप्पी साधे परेशान हुआ रहता है वहीं सडकों पर इन्हीं कारणों से जाम की स्थिति भी बन जाती है , लेकिन मिल मालिक या प्रबंधन पिछली कमियों में सुधार करने से मुंह फेरे हुए हैं |


लूम्ब गांव में शुरू हुए रमाला सहकारी चीनी मिल के गन्ना तोल कांटे की बात करें, तो यहाँ फिर वही छोटी प्लेट वाला कांटा लगा दिया गया है , जिससे एक ट्रेक्टर ट्राली को तोलने में पहले ट्रेक्टर हटाओ, तोल कराओ तथा बाद में उसे फिर ट्राली से जोड़ने में अधिक समय लगता है और यह काम अकेले किसान के वश में नहीँ होता, इसके लिए उसे सहायक भी साथ लाना पडता है | इस तरह तोल कराने का जो काम अकेला चालक कर सकता है, उसके लिए दो को आना पड़ता है | वहीं दूसरे किसानों को तोल कराने में अनावश्यक देरी तथा मार्ग में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है |

लूम्ब गांव के युवा समाजसेवी मनीष चौहान ने गन्ना किसानों की समस्याओं के संबंध में सहकारी चीनी मिल के प्रबंधन से मिलकर तुरंत सुधार कराये जाने की मांग की है | हालांकि उनका फोकस अपने गांव के गन्ना तोल केंद्र तक ही सीमित रहा, किंतु जहां भी तोल की छोटी प्लेट लगी हैं वहां बिना भीडभाड के सामान्य परिस्थितियों में ज्यादा समय लगने और सुविधाओं का अभाव तो खटकता ही रहता है |

समाजसेवी मनीष चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों एकत्रित होकर मिल प्रबंधन से मिलकर अपनी जायज मांगों का ज्ञापन प्रबंधक को सौंपा। इस मौके पर मनीष चौहान,सूबेदार राजेंद्र ,जसवीर, हरवीर, सोहनपाल आदि उपस्थित रहे।