शहीद हवलदार रूपेश की मूर्ति का अनावरण
बागपत | वर्ष 2018 में भारतीय सीमा पर शहीद हुए हवलदार रूपेश कुमार की मूर्ति का हुआ अनावरण | पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि, विपरीत परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के प्रति सम्मान तथा उन जैसा मातृभूमि के प्रति प्यार और समर्पण का जज्बा हर किसी के भीतर होना चाहिए |
शहीद हवलदार रूपेश कुमार के मूर्ति अनावरण से पूर्व यज्ञ आयोजित किया गया जिसमें उनके छोटे भाई ब्रजेश कुमार सपत्नीक यजमान रहे | शहीद रूपेश के पिता कुलबीर सिंह ने कहा कि, उन्हें गर्व है कि, उनके पुत्र ने देश के लिए कुर्बानी देकर कुल का नाम रोशन किया |
इस अवसर पर शांति कुंज हरिद्वार से संबंद्ध वरिष्ठ कार्यकर्ता उदय सिंह चौहान,नीरज नोएडा,नगर के महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार, सौचंद प्रधान, रामपाल सिंह सहित आसपास के देहात से भी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर शहीद रूपेश की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए |