अलीगढ़: मडराक के कीरत में हुई घटना की क्षत्रिय महासभा ने की भर्त्सना

अलीगढ़: मडराक के कीरत में हुई घटना की क्षत्रिय महासभा ने की भर्त्सना
अलीगढ़: मडराक के कीरत में हुई घटना की क्षत्रिय महासभा ने की भर्त्सना

अलीगढ़ :- अलीगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महासचिव आरके.सिंह के आवास वैष्णो धाम में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना मडराक के अंतर्गत कीरतपुर गांव में दो जातियों के बीच हुए। झगड़े की निंदा की गई।यहां पर जिलाध्यक्ष डॉ.शैलेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि कुछ तथाकथित राजनेताओं द्वारा अपनी राजनेतिक रोटी सेंकने के लिए आपसी सामाजिक समरसता को बिगाड़ा जा रहा है। और जगह जगह महापुरुषों की जयंती पर आपसी तनाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष डैनी ठाकुर ने कहा कि सभी महापुरुषों ने देश के लिए। लड़ाई लड़ी और समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ लड़ते रहे कभी भी उन्होंने आपस में लड़ाईया नहीं लड़ी लेकिन आज लोग उन महापुरुषों के दिखाए। मार्ग पर न चलकर आपस में झगड़ रहे हैं। जो की देश के सामाजिक ताने बाने को बिगाड़ रहा है।जिला संगठन मंत्री राजू ठाकुर ने कहा कि गांव में सभी जाति के लोग साथ साथ रहते आए हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने या राजनेता बनने के उद्देश्य से इस तरह के झगड़ो को बढ़ावा देते है। उनको चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।महानगर अध्यक्ष युवा सुमित सिंह ने सभी से अनुरोध किया कि ये महापुरुष सभी के है। उन्होंने राष्ट्रहित में कार्य किए इस लिए। आपस में वैमनस्यता पैदा न करें। और इनकी जयंती सभी को साथ लेकर मनाए। वहीं रिंकू ठाकुर ने कहा कि जिले में क्षत्रिय महापुरुषों के बोर्डो को उखाड़ा जा रहा या उन्हें तोड़ा जा रहा है। जो कि संगठन को स्वीकार्य नहीं है। इसलिए संगठन बहुत जल्दी पुलिस प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से ऐसे उपद्रवी तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करेगा।इस बैठक में मनोज सिंह, प्रज्ञविर सिंह,आदित्य सिंह,रिंकू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।