खैर तहसील में पठान मूवी को लेकर  हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने विरोध जताते हुए एस डी एम को सौपा ज्ञापन

अलीगढ़ खैर हिंदू जागरण मंच खैर नगर द्वारा शाहरुख खान की फिल्म पठान के एक गीत जिसमें दीपिका ने भगवा रंग पहन रखा है और उस गाने के बोल हैं बेशर्म रंग इसी को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए उप जिलाधिकारी  को ज्ञापन सौंपा इसी बीच हिंदू जागरण मंच के जिला सह संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि हमें किसी के भगवा रंग पहनने पर कोई आपत्ति नहीं है लेकिन भगवा रंग के साथ जो गाने में अपशब्दों का उपयोग किया गया है बेशर्म रंग हमें उससे बिल्कुल आपत्ति है अगर हिंदू समाज शाहरुख खान को फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है तो विरोध की स्थिति में उसकी टांगे खींच कर अर्स से धरातल पर भी पटक सकता है

इसी बीच नगर सहयोजक त्रलोक चंद गोतम  ने कहां की अगर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को इसी तरह से भड़काया गया तो शाहरुख खान क्या पूरे बॉलीवुड का पतन निश्चित है। इस मौके पर कौशल तोमर , चिंटू गहलोत , मनमोहन एवं आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।