डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पुरस्कार: डी मोंटफोर्ट एकेडमी की निदेशिका एवं प्रधानाचार्य हुए सम्मानित
शिक्षा में उत्कृष्टता की प्रतिष्ठा: डॉ. गरिमा वर्मा और डॉ. समीर वर्मा को ग्लोबल लीडर कांफ्रेंस में सम्मानित किया गया
बहसूमा।डी मोंटफोर्ट एकेडमी की सम्मानित निदेशिका डॉ गरिमा वर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा को नोएडा में आयोजित ग्लोबल लीडर कांफ्रेंस में प्रतिष्ठित पुरस्कार से भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं वी.वी. गिरि के पोते श्री जी. सुब्रमण्यम शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।यह सम्मान डॉ गरिमा वर्मा एंव डॉ समीर वर्मा का शिक्षा के प्रति समर्पण और डी मोंटफोर्ट एकेडमी के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता एवं सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने के उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और अथक प्रयासों का प्रमाण है।इस उपलब्धि पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. केके शर्मा ने कहा कि 'यह एक महत्वपूर्ण क्षण है जो हमारे शिक्षा क्षेत्र के लिए गर्व की बात है, और डॉ. गरिमा वर्मा और डॉ. समीर वर्मा के उत्कृष्ट कार्य का परिणाम है। उनका शिक्षा में समर्पण हमारे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।उपप्रधानाचार्या नीना पांडे सहित समस्त शिक्षकों और अभिभावकों ने इस अवसर पर निदेशिका डॉक्टर गरिमा वर्मा व प्रधानाचार्य डाक्टर समीर वर्मा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भेजी।इस उल्लेखनीय उपलब्धि से समस्त विद्यालय परिसर में हर्ष की लहर व्याप्त है।