एक दो तीन चार ,गणपति जी की जय जयकार के जयघोष के बीच नगर परिक्रमा कर कॉलेज में आए गजानन

एक दो तीन चार ,गणपति जी की जय जयकार के जयघोष के बीच नगर परिक्रमा कर कॉलेज में आए गजानन

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा । गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ के तत्वाधान में नगर के अर्वाचीन इंटर कॉलेज के प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणपति की प्रतिमा विराजमान की गई।इससे पूर्व विद्यालय परिवार ने प्रतिमा को स्कूली बैंडबाजों की धुन पर तथा गणपति की जय जयकार करते आ नगर परिक्रमा भी कराई गई। 

कार्यक्रम का शुभारंम्भ बालाजी मंदिर अहिरान से ढोल, बैंड बाजों के साथ भगवान गणपति जी की प्रतिमा शोभायात्रा  निकाली गई ,जिसमें स्कूली बच्चे हाथों में केसरिया ध्वज लेकर गणपति बप्पा मोरिया के जय घोष करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में अर्वाचीन इंटर कॉलेज के छात्र बैंड पर मार्च पास्ट धुन बजाते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा मंदिर से चलकर पांडव पुलिया, छोटा बाजार, गांधी प्याऊ,मेन बाजार से होते हुए जैन कॉलेज रोड स्थित अर्वाचीन कॉलेज के प्रांगण में पहुंची जहां पं सुभाष चंद्र शास्त्री ने वैदिक मत्रों के साथ प्रतिमा विराजमान कराई ।

यात्रा में हरिओम, सचिन धामा, प्राचार्या मीनाक्षी शर्मा, हर्ष धामा, राजेश यादव, हर्ष पांचाल, जावेद,  आशु शर्मा, राजेंद्र यादव, पुनीत शर्मा, प्रमोद गोस्वामी, श्वेता ठाकुर, अनुराधा पांचाल ,कोमल पाल, शिवानी तोमर, रेखा धामा ,मीनाक्षी, साधना,ईशा शर्मा ,कविता, खुशबू ,नीरज ,रोहन, सना, रिहान अली, लकी अली,साजिद आदि का सहयोग रहा ।