आरिफपुर खेड़ी की युविका ने एकबार फिर विदेशी धरती पर जीता रजत पदक

आरिफपुर खेड़ी की युविका ने एकबार फिर विदेशी धरती पर जीता रजत पदक

संवाददाता मनोज कलीना

 बिनौली |आरिफपुर खेड़ी गांव के किसान की बेटी युविका तोमर ने दक्षिणी कोरिया में चल रही एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। 

आर्यन गेटवेज शूटिंग रेंज अंगदपुर के कोच अमित श्योराण ने बताया कि, आरिफपुर खेड़ी गांव के किसान किरणपाल तोमर की प्रतिभावान बेटी युविका तोमर ने दक्षिणी कोरिया के डेगू शहर में चल रही 15 वीं एशियन एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप की दस मीटर एयर पिस्टल सीनियर महिला वर्ग की टीम स्पर्धा में रिदम सांगवान व पलक के साथ जोड़ी बनाकर देश के लिए रजत पदक जीता। 

पिछले माह मिश्र के कायरो शहर में हुई आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भी युविका में रजत पदक जीता था। पदक जीतने पर स्वजन व साथी निशानेबाजों ने हर्ष व्यक्त किया है।