रौनक जैन की मौत पर शोकाकुल समाज ने निकाला कैंडल मार्च
••पुलिस ने घायल आर्यन जैन की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बडौत | नगर के दिगम्बर जैन कालेज के कक्षा 10 के होनहार छात्र रौनक जैन की मौत के मामले में ,जहां पुलिस ने पूर्व में दर्ज मुकदमे में मृतक की मां की तहरीर को शामिल करते हुए विवेचना शुरू कर दी है, वहीं अस्पताल में भर्ती घायल दूसरे छात्र की हालत भी अभी गंभीर बनी हुई है। परिजनों की शिकायत पर अस्पताल में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
आज देर शाम समाज के लोगों ने पहले बैठक कर मृतक छात्र के परिजनों के लिए न्याय की मांग की तथा बाद में कैडल मार्च निकालकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। कैंडल मार्च में विभिन्न सामाजिक संगठन भी शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि, 30 नवबंर को पुलिस ने बावली गांव के पास घायल अव्यवस्था में मिले, छात्र रौनक जैन पुत्र संदीप उम्र 16 व आर्यन पुत्र अंकित जैन को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में रौनक की हालत को देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया था ,जहां पर रविवार की शाम उपचार के दौरान रौनक ने दम तोड़ दिया था, जिससे परिवार में कोहराम मच गया था।परिजनों ने बाद में पुलिस पर हत्या के मामले को एक्सीडेंट दिखाने के विरोध में पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेस में रखे शव को उतारकर कोतवाली में रखते हुए हंगामा शुरु कर दिया था। उस दौरान गुस्साए लोगों की पुलिस ने नोकझोंक भी हुई थी।
हंगामे की सूचना पर एसडीएम सुभाष सिहं, सीओ युवराज, सीओ देवेन्द्र कुमार से भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, रालोद नेता अरूण तोमर बोबी, रालोद नेता वरूण तोमर, पालिका चैयरमैन अमित राणा, डा योगेश जिंदल, गौरव बड़ौत, भाजपा नेता सुधीर मान, डा दीपक भारती ने वार्ता कर मृतक रौनक की मां नीलम जैन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की सहमति बनने पर मामला शांत हुआ था। फिलहाल अस्पताल में भर्ती दूसरे घायल छात्र आर्यन की हालत भी गंभीर बनी हुई है। परिजनों की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
आज देर शाम अतिथि भवन में समाज के लोगों ने बैठक कर मृतक रौनक जैन के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। बाद में मृतक रौनक की आत्मा की शांति के लिए नगर के मुख्य मार्गो से कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें समाज के लोगों के अलावा सामाजिक संगठन भी शामिल रहे।
बैठक व कैंडल मार्च में विनोद जैन, विजय शर्मा, प्रमेंद्र तोमर,अंकुर जैन, अतुल जैन,नवनीत जैन, मुदित जैन, अमित जैन,मुकेश जैन, संदीप जैन,अखिलेश जैन, मुकेश शर्मा, प्रमोद कुमार जैन, सुमी जैन, अक्षय जैन, नरेन्द जैन, बिजेन्द्र शर्मा, कमल किशोर जैन,आलोक जैन सर्राफ, प्रवीण जैन सहित विभिन्न पार्टियों के नेता भी शामिल रहे।
उधर सीओ युवराज सिंह ने बताया कि, इस मामले में घायल छात्र आर्यन के पिता अंकित की तहरीर पर गत दिनों मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, अब मृतक छात्र की मां नीलम जैन की तहरीर को दर्ज मुकदमें में शामिल करते हुए विवेचना शुरू कर दी गई है।
मृतक के परिजनों को दी शोक संवदेनाएं
बड़ौत। मृतक छात्र रौनक के परिजनों को मंगलवार को भाजपा नेता अनिल तोमर, रालोद नेता विश्वास चौधरी, गौरव बड़ौत, अरूण तोमर बोबी, अश्वनी तोमर, डा योगेश जिंदल, निवर्तमान अध्यक्ष कांग्रेस रामकुमार पंवार, कांग्रेस शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राणा बैटरी वाले भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल महादेव भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मान, ईंट भट्ठा निर्माता समिति बागपत के जिलाध्यक्ष बिक्रम राणा रालोद के पूर्व क्षेत्र अध्यक्ष प्रमेंद्र तोमर विश्व हिंदू परिषद सत्संग प्रमुख आ उमेश कौशिक आ प्रवीण शास्त्री विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नगर अध्यक्ष अजय निरवाल आदि ने शोक संवदेनाएं व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च में शामिल हुए |