लखनऊ रेंज पुलिस और पीरामल फाइनेंस ने साइबर सुरक्षा जागरूकता पहल 'सबकी नीयत साफ नहीं होती' जनपद रायबरेली से लॉन्च की

लखनऊ रेंज पुलिस और पीरामल फाइनेंस ने साइबर सुरक्षा जागरूकता पहल 'सबकी नीयत साफ नहीं होती' जनपद रायबरेली से लॉन्च की

रायबरेली। लखनऊ रेंज पुलिस और पीरामल फाइनेंस ने उ0 प्र0 के नागरिकों को जागरुक करने के लिए 26 सितम्बर 2023 को एक संयुक्त साइबर पहल 'सबकी नीयत साफ नहीं होती' का आयोजन किया गया। वित्तीय साइबर धोखाधड़ी के खिलाफ जागरूकता, सुरक्षा और रोकथाम पर लखनऊ रेंज पुलिस और पीरामल फाइनेंस की संयुक्त पहल में पहले चरण में अगले 2 महीनों में सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और खीरी जिलों में नुक्कड़ नाटक, सोशल मीडिया आउटरीच, इंटरैक्टिव कार्यशालाएं वीडियो, बैनर, साइनेज बोर्ड और अन्य गतिविधियों के माध्यम से जन जागरुकता कार्यक्रम शामिल हैं। जनपद रायबरेली से इस पहल की शुरुआत पियूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ मंडल, तरूण गाबा पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र और आलोक प्रियदर्शी, एसपी रायबरेली की गरिमामयी उपस्थिति में की जा रही है। इस दौरान सुनीत मदान ,मुख्य परिचालन अधिकारी और अरविंद अय्यर, प्रमुख  मार्केटिंग, पीरामल फाइनेंस, व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और पीरामल फाइनेंस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।इस पहल का उद्देश्य उन अनुभवों और साइबर खतरों पर आम जनमानस से सीधे बात करना है जिनका व्यक्ति दैनिक आधार पर सामना करते हैं और उन्हें सतर्क रहने और वित्तीय साइबर धोखाधड़ी का शिकार न होने के लिए शिक्षित करना है।साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए रायबरेली पुलिस सदैव तत्पर है। हमारा लक्ष्य डिजिटल खतरों से खुद को बचाने के लिए नागरिकों के बीच जागरूकता और ज्ञान की एक मजबूत नींव तैयार करना है। यह पहल सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और एक सुरक्षित और सुरक्षित डिजिटल वातावरण को बढ़ावा देने के लक्ष्य के अनुरूप है।