फर्राटे में प्रवाहित करंट के चपेट में आने से महिला की हुई दर्दनाक मौत

फर्राटे में प्रवाहित करंट के चपेट में आने से महिला की हुई दर्दनाक मौत

डलमऊ रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव निवासी धुन्नर 26 वर्षीय पत्नी राजवती शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे घर की साफ सफाई कर रही थी इसी बीच  बिजली संचालित फर्राटे के पंखे को हटाने लगी जिसमें उतरे करंट की चपेट में आकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला को पंखे के पास चिपका हुआ देखकर परिजनों ने किसी तरह पंखे को बिजली से मुक्त कर महिला को बाहर निकाला जिसके बाद से घर में कोहराम मच गया सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति धुन्नर पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए उक्त बातें बताई पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
मृतका के एक दूधमुहीं बच्ची भी है जिसका सहारा छिन गया 
करंट की चपेट में आकर हुई महिला की मौत के बाद डेढ़ माह की पुत्री राधा रो-रो कर बुरा हाल हो गया है वही 3 वर्षीय पुत्र वंश का भी रो रो कर बुरा हाल है। जिसको देखो वही दूग्ध मुही बच्चे को लेकर गले से लगा लेता था लेकिन उसका रोना बंद नहीं होता था उसे भी कहीं ना कहीं मां की ममता का इंतजार था, फिलहाल इस दर्द विदारक घटना में जो भी मौके पर मौजूद था उसके आंसू छलक पड़े।