चोरी हुए मोबाईलों को बरामद कर,एसओ जीआरपी अरविंद पांडेय ने मोबाइल स्वामियों को लौटाया
सुलतानपुर थानाध्यक्ष जीआरपी अरविंद पांडेय जहां भी रहें अपने कार्यों से अधिकारी,कर्मचारी व आमलोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कभी भी लापरवाही नही किया,जबसे एसओ जीआरपी सुलतानपुर का प्रभार संभाला है,तबसे कई खुलासे के साथ ही रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में यात्रियों के साथ होने वाली घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ ही अपराधी मुक्त सुलतानपुर जं. करने में सफलता हासिल किया है।हाल ही में गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाकर यात्रा के दौरान यात्रियों के खोए हुए 10 मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द।
पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक प्रथम संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना जीआरपी सुल्तानपुर टीम द्वारा यात्रा के दौरान यात्रियों के खोये हुए मोबाइलों के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सर्विलांस सेल की मदद से आवश्यक कार्यवाही द्वारा अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद एवं अन्य राज्यों से गुम हुए 10 अदद मोबाइल फोनों को बरामद किया गया। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 110000/-रुपये है, मोबाइल स्वामी को जीआरपी थाना सुल्तानपुर बुलाकर उनसे आवश्यक प्रपत्र प्राप्त कर उनके खोए मोबाइल सुपुर्द किए गये।
बरामद मोबाईल का विवरण इस प्रकार रहा।
नार्जो रियलमी,रेडमी 8 ए,टेक्नो स्पार्क,वीवो-10,वीवो-05,रेडमी एमआई,रियलमी,विवो,रियलमी,रेडमी
मोबाइल स्वामी अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर बहुत प्रसन्न हुए और जीआरपी की भूरि-भूरि प्रसंशा किए