रास्ता तो पक्का बनवाया जा रहा है, लेकिन जलभराव और कीचड वाले मार्ग को छोड़कर, कस्बावासियों ने किया हंगामा

रास्ता तो पक्का बनवाया जा रहा है, लेकिन जलभराव और कीचड वाले मार्ग को छोड़कर, कस्बावासियों ने किया हंगामा

संवाददाता राहुल राणा

दोघट ।कस्बे की पट्टी मादान में मुख्य मार्ग पर महीनों से जलभराव एवं कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। 

लोगों का आरोप है कि,नगर पंचायत द्वारा जो रास्ता बनवाया जा रहा है ,उसमें जहां अधिक कीचड़ भरा रहता है उस स्थान को छोड़ दिया गया, यही कारण है कि, जलभराव से परेशानी बढ गई है। इससे नाराज कस्बा वासियों ने जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। बताया कि, कस्बे की पट्टी मादान में प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 के सामने रास्ते पर कई माह से जल भराव एवं कीचड़ बना हुआ है। नगर पंचायत द्वारा रास्ता बनवाया जा रहा है  लेकिन कीचड़ वाले स्थान को छोड़ दिया गया। 

नाराज कस्बावासियों का आरोप है कि  ठेकेदार द्वारा प्राथमिक विद्यालय तक ही रास्ता बनवाया गया है ,जबकि आगे खराब रास्ता छोड़ दिया गया, जहां जल भराव एवं कीचड़ भरा होने के कारण बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। कस्बावासियों ने इसकी शिकायत डीएम बागपत से करने की बात कही है।  इस मौके पर कमला, सतबीरी, दिनेश, इनाम, तेजवीर, अनुज, समरपाल, अमन, मीनू, निक्की, विकास आदि मौजूद रहे।