टीकरी में सीएचसी पर एक सप्ताह से डाक्टर ही नहींं, परेशान और निराश मरीजों ने किया हंगामा प्रदर्शन

टीकरी में सीएचसी पर एक सप्ताह से डाक्टर ही नहींं, परेशान और निराश मरीजों ने किया हंगामा प्रदर्शन

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। टीकरी कस्बे में स्थित सीएचसी पर एक सप्ताह से चिकित्सक के न मिलने से नाराज क्षेत्रवासियों ने हंगामा प्रदर्शन किया तथा एक सप्ताह में सीएचसी पर डाक्टर की नियमित तैनाती नहींं हुई तो धरना दिया जाएगा। 

सोमवार को सीएचसी टीकरी पर पहुंचे मरीजों को वहां चिकित्सक मौजूद नहीं मिला, जिसपर मरीजों ने क्षुब्ध होकर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि, वे एक सप्ताह से बराबर सीएचसी पर आ रहे हैं, लेकिन यहां चिकित्सक नहीं मिलता है ,सिर्फ फार्मेसिस्ट ही मिलता है ,जो मरीजों को दवा देता है ,जबकि सादे कागज पर ही पर्ची बनाई जाती है,और इंजेक्शन लगाने के 10 रूपए लिए जाते हैं। 

हंगामा कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि, अगर एक सप्ताह के अंदर समस्या का समाधान न कराया गया ,तो सीएचसी पर धरना शुरू कर देंगे। वहीं इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक बिनौली डा अमित कुमार का कहना है कि ,शीघ्र ही चिकित्सक की व्यवस्था की जाएगी, जबकि इंजेक्शन लगाने के नाम पर 10 रूपए लिए जाने का आरोप निराधार  है। धरना प्रदर्शन करने वालों में योगेंद्र, श्यामो, ओमपाल, प्रीति, प्रियंका, योगेश, पिंटू, मूर्ति, मुकेश आदि मौजूद रहे।