कृषक जागरूकता के लिए किया कृषि निवेश मेले का आयोजन

कृषक जागरूकता के लिए किया कृषि निवेश मेले का आयोजन

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी।कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता अभियान के अंतर्गत पिलाना ब्लॉक में कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। मेले में किसानों को फसल में लगने वाली बीमारियों की रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया गया और फसल अवशेष के प्रबंधन के विषय में जानकारी दी गई।

कृषि सूचनातंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को पिलाना ब्लॉक में कृषि निवेश मेले का शुभारंभ जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण ने फीता काटकर किया। मेले में कृषि वैज्ञानिक देव कुमार ने गन्ने, सरसो एवं गेंहू की फसलों में लगने वाली बीमारियां और उसके बचाव के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। 

मेले में किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं और उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। मेले में रविन्द्र कुमार, अशोक कुमार, तेजवीर सिंह, सुंदर, राजवीर, राजकुमार, ताहीद, महेश, राजकुमार आदि मौजूद रहे |