जहरीले जीवजंतुओं के साये में पढना पड रहा है राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को, प्रधानाचार्य ने वन विभाग को दी सूचना

जहरीले जीवजंतुओं के साये में पढना पड रहा है राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को, प्रधानाचार्य ने वन विभाग को दी सूचना

संवाददाता राहुल राणा
दोघट। राजकीय कन्या इंटर कालेज मैदान में साफ सफाई का अभाव | जगह जगह झाडियाँ और झाड झंकाड |पल रहे हैं जहरीले जीवजंतु | सोशल मीडिया पर विडियो हुआ वायरल | प्रधानाचार्य ने वन विभाग को दी सूचना | दहशतग्रस्त छात्राओं ने पढाई बीच में छोडकर कक्ष से बाहर निकलकर जान बचाई |

दाहा के राजकीय कन्या इ़टर कालेज में खड़ी झाड़ियों के कारण आए दिन कमरों में जहरीले जीव घुस जाते हैं।आज भी जब छात्राएं पढ़ रही थी ,उस समय एक गोह वहां घुस गई ,जिसपर छात्राओं ने कक्षा से बाहर निकलकर जान बचाई। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। बताया गया कि इसकी सूचना प्रधानाचार्य ने वन विभाग को भी दी है।

राजकीय कन्या इंटर कालेज दाहा की बाउंड्री के अंदर चारों तरफ बड़ी बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं, जिसके कारण झाड़ियों में जहरीले जीव निवास करते हैं ,जो आए दिन कमरों में घुस जाते हैं।

 वहीं कालेज प्रधानाचार्य जोबन सिंह ने बताया कि, कालेज की बाउंड्री के अंदर चारों तरफ झाड़ियां खड़ी हैं, जिनमें से आए दिन जहरीले जीव निकलकर कमरों में घुस जाते हैं। जहरीले जीव का हर समय भय बना रहता है।  कमरों में गोह घुसने की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है।