भैसाना चीनी मिल 31 से करेगा गन्ना पेराई, गन्ना तौल 30 से शुरू
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। प्रदेश सरकार द्वारा नये सत्र के लिए गन्ना मूल्य निर्धारण न किए जाने से मायूस किसानों की मजबूरी होगी कि, तैयार फसल को जल्दी से जल्दी मिलों को डाल दें, जिससे खेत खाली होने पर गेहूं की बुवाई की तैयारी हो सके | ऐसे में किसानों की मजबूरी का फायदा मिल प्रबंधन और सरकार उठाते हुए फसल पर आई लागत की अनदेखी कर मनमर्जी से मूल्य निर्धारण कर देते हैं | किसानों का कहना है कि, 450 रु से कम घोषणा की गई तो एकजुट होकर आंदोलन किया जाएगा |
इसी बीच मुजफ्फरनगर की भैसाना चीनी मिल 31 अक्टूबर को चालू होने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बताया कि, समस्त गन्ना क्रय केंद्रों पर 30 अक्टूबर को तौल आरंभ हो जाएगी। यूनिट हेड जंग बहादुर तोमर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया ,31 अक्टूबर को 2 से 3 बजे तक पूजन होगा और उसी दौरान के शुभ मुहूर्त में गन्ना पेराई शुरू कर दी जाएगी | उन्होंने किसानों से साफ सुथरा गन्ना क्रय केंद्रों पर तौलने की अपील की है।