जीएसटी व कोयले की कीमतों में वृद्धि पर भडके भट्टा स्वामी

जीएसटी व कोयले की कीमतों में वृद्धि पर भडके भट्टा स्वामी

भट्टों का संचालन बंद रखने का ऐलान, 10 नवम्बर को दिल्ली में होगा प्रदर्शन

प्रेसवार्ता में शामली ईंट निर्माता समिति ने दी जानकारी

शामली। शामर्ली इंट निर्माता समिति ने जीएसटी की दरों में की गयी वृद्धि के विरोध में आगामी सीजन 2022-23 में भट्टों का संचालन बंद रखने का ऐलान किया है। समिति ने कहा कि जब तक जीएसटी की बढी हुई दरें वापस नहीं होंगी तथा कोयले का रेट भी सामान्य नहीें होंगे, तब तक भट्टों का संचालन नहीं किया जाएगा।

शनिवार को कैराना रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए शामली ईट निर्माता समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जीएसटी की दर 5 से बढाकर 12 प्रतिशत तथा 1 के स्थान पर 6 प्रतिशत कर दी गयी थी, साथ ही कोयले की बढी हुई कीमतें जो 10 हजार रुपये प्रति टन थी, उसे बढाकर 25 हजार रुपये प्रति टन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ईंट भट्टों के लिए श्रम कनून अलग से न बनाए जाने के कारण भट्टे चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है और भट्टे बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि आल इंडिया ब्रिक्स एंड टाइल्स संघ एवं उत्तर प्रदेंश ईंट निर्माता समिति ने निर्णय लिया है कि आगामी सीजन 2022-23 में भट्टों का संचालन पूरी तरह बंद रखा जाएगा, जब तक जीएसटी की बढी हुई दरें वापस नहीं होगी और कोयले के रेट सामान्य नहीं होंगे तब तक भट्टे पूरी तरह बंद रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष में भट्टा स्वामी लाखों की संख्या में 10 नवम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्र होंगे तथा वहां से पैदल मार्च करते हुए संसद का घेराव करेंगे। महामंत्री सुनील गोयल ने कहा कि शामली ईंट निर्माता समिति ने भी आल इंडिया ब्रिक्स एंड टाइल्स संघ एवं उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के आदेंश के साथ रहने का निर्णय लिया है, कोई भी भट्टा स्वामी सीजन 2022-23 में समस्याओं के समाधान होने तक अपना भट्टा नहीं चलाएगा और जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक पूरे भारत वर्ष में आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, डा. योगेन्द्र सिंह, नीरज बालियान, सतेन्द्र मलिक, धर्मेन्द्र मलिक, रोहताश सिंह, वेदपाल चेयरमैन, वीरेन्द्र फौजी, ब्रजपाल सिंह, आशीष, मांगेराम, हाजी गुलजार, नवाब अली, अजय कुमार, मनोज, संदीप, रामकुमार, सतबीर, सतीश, संजय प्रधान, वाहिद राणा आदि भी मौजूद रहे।