बलवा में एक ही रात में आठ ट्यूबवैलों पर चोरों ने बोला धावा

बलवा में एक ही रात में आठ ट्यूबवैलों पर चोरों ने बोला धावा
ट्यूबवैलों से लाखों का सामान चोरी, किसानों में आक्रोश
पीडितों ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर, कार्रवाई की मांग

शामली। क्षेत्र के गांव बलवा में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में आठ किसानों की ट्यूबवैलों पर धावा बोलकर लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोरी की वारदात से किसानों में भी आक्रोश है। पीडितों ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव ताजपुर सिम्भालका के किसानों के गांव बलवा में खेत स्थित है। बीती रात अज्ञात चोरों ने आठ किसानों की ट्यूबवैलों पर धावा बोलकर वहां से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। ताजपुर सिम्भालका निवासी बिल्लू पुत्र धर्मबीर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके ट्यूबवैल सहित सात अन्य किसानों कामिल पुत्र किताबू बलवा, सिन्ना पुत्र मकसूदा गांव बलवा, जोगराज पुत्र खजान निवासी सिम्भालका, सचिन पुत्र जयपाल निवासी सिम्भालका, शहजाद पुत्र मुकरीम निवासी बलवा, पिंटू पुत्र जयपाल ताजपुर सिम्भालका की ट्यूबवैलों से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया। बिल्लू ने बताया कि उसकी ट्यूबवैल में रखी लगभग 15 हजार रुपये की खेती की दवाई भी चोर ले उडे। किसानों ने अज्ञात चोरों की काफी तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया। चोरी की वारदात से किसानों में आक्रोश के साथ-साथ दहशत भी बनी हुई है। पीडित का कहना है कि करीब एक माह पूर्व भी अज्ञात चोरों ने किसानों की ट्यूबवैलों पर चोरी की वारदात की थी जिसमें भी किसानों को काफी नुकसान उठाना पडता था। पीडित किसानों ने कोतवाली पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।