छात्रवृत्ति को दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित

छात्रवृत्ति को दिव्यांगजन छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित
शामली। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि जनपद शामली के दिव्यांग छात्र-छात्राओं से केन्द्र पोषित प्री-मैटिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर पर्याप्त मात्रा में आवेदन प्राप्त न होने के कारण आवेदन किए जाने की तिथि को बढाया गया है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल वर्ष 2022-23 पर विद्यालयों द्वारा पर्याप्त मात्रा में आवेदन प्राप्त न होने के कारण आवेदन किए जाने की तिथि को बढाते हुए निम्नानुसार समयसारिणी निर्धारित की है जिसमें आनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन हेतु पोर्टल खुलने की तिथि 20 जुलाई, पोर्टल पर प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने की नियत अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के प्रथम स्तर पर सत्यापन हेतु नियत अंतिम तिथि 30 नवम्बर, पोर्टल पर प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति द्वितीय स्तर के सत्यापन हेतु नियत अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक टॉप क्लास छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकार करने हेतु नियत अंतिम तिथि 30 नवम्बर, प्रथम स्तर के सत्यापन हेतु नियत अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक टॉप क्लास छात्रवृत्ति द्वितीय स्तर के सत्यापन हेतु नियत अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है।