11 फरवरी में किसान मजदूर संगठन मेरठ कमिश्नरी पर करेगा महापंचायत, जनसंपर्क जारी

11 फरवरी में किसान मजदूर संगठन मेरठ कमिश्नरी पर करेगा महापंचायत, जनसंपर्क जारी

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय। क्षेत्र के नंगला रवा गांव में किसान मजदूर संगठन ने आगामी 11 फरवरी को मेरठ में होने वाली महापंचायत में चलने का आह्वान किया तथा किसानों व मजदूरों की मांगों को मनवाने के संकल्प लिया |

 नंगला रवा गांव में आयोजित बैठक में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनु मलिक ने कहा कि ,वर्तमान में सरकार किसानों का शोषण कर रही है ,मीटर के नाम पर लगातार किसानो का शोषण किया जा रहा है तथा आवारा गोवंश किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं | कहा कि,गन्ने का पेराई सत्र लगभग आधा हो चुका ,लेकिन अभी रेट तक घोषित नहींं किया गया , वहीं गन्ने का बकाया भी नहींं मिला है |

इन सभी समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह के नेतृत्व में मेरठ कमिश्नरी पर 11 फरवरी को महापंचायत होगी । ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर महापंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया व कहा कि, सरकार पर दबाव बनाकर अपनी मांगों को मनवाना है |

इस मौके पर जिलाध्यक्ष कालूराम हिलवाड़ी, यशवीर हिलवाड़ी, सुरेश प्रधान, मुकेश प्रधान, चंद्रभान मास्टर, राहुल, सोनू, प्रशांत, अजय, राकेश संतकुमार, मंगल सुमन आदि उपस्थित रहे