पुसार गाँव के चार मकानों में पिछले दो - तीन महीने से बढ रही हैं दरारें, लोगों में दहशत

पुसार गाँव के चार मकानों में पिछले दो - तीन महीने से बढ रही हैं दरारें, लोगों में दहशत

संवाददाता राहुल राणा

दोघट | उत्तराखंड के जोशीमठ में मकानों व खेतों में आई दरारों के बाद बागपत के ठाकुरद्वारा मोहल्ले और अब पुसार गांव के चार मकानों में दरार दिखने से परिवार के लोगों में भय का माहौल बना है। वहीं मकानों में दरार आने के कारण ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई है।

 रविवार को पुसार गांव में खालिद,  राजबीर, भगवान सिंह, प्रमोद के मकानों में दरारें दिखाई देने पर अचानक भय का माहौल बन गया। मकानों में बनी दरारें देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लगा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि, वैसे तो किसी मकान में कई माह से दरार ,तो किसी मकान में एक माह से दरार दिखाई दे रही हैं जबकि,खालिद ने बताया कि, उसके मकान में दो सप्ताह से दरार आने लगी है ,जो बढ़ती ही जा रही है। 

वहीं खालिद के मकान के बराबर में प्रमोद सैनी का मकान बन रहा है, जिसमे मिट्टी भराव भी कराया गया है और अभी कार्य चल ही रहा है ,उसकी नींव में भी दरार दिखाई दे रही है। लोगों का मानना है कि, भराव की मिट्टी में अधिकांश दरार बन ही जाती हैं, जबकि भगवान सिंह ने बताया कि, उसके मकान के बाहर हैंडपंप लगा हैं वहां जमीन के नीचे एक गढ्ढा दिखाई दिया था ,जिसे उसने एक सप्ताह पूर्व भर दिया था। वहीं ग्रामीणों का मानना है कि मकान के पास से पानी की नाली भी तालाब में जा रही है ,कहीं नाली के कारण तो दरार नहीं बन गई है।