अपराधों पर अंकुश और जनता में सुरक्षा की भावना को बनाए रखने में जनसहयोग जरूरी : भूरेंद्र सिंह
संवाददाता राहुल राणा
दोघट ।थाने पर शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्ष भूरेंद्र सिंह ने रविवार को एसपी बागपत के दिशा निर्देशानुसार क्षेत्र के गणमान्यों की बैठक में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी तथा अपने विचार क्षेत्र वासियों से साझा किए।
थानाध्यक्ष भूरेंद्र सिंह ने बताया कि, जनता की रक्षा सुरक्षा की जिम्मेदारी जहां पुलिस के कंधो पर होती है ,वहीं पुलिस को भी जनता के सहयोग की जरूरत होती है। जनता में पुलिस की छवि अच्छी बनी रहे और अपराधों पर अंकुश रहे, यही पुलिस का प्रयास रहता है। पुलिस भी आप लोगों से यही उम्मीद करती है कि, आपराधिक घटनाएं रोकने में पुलिस को सहयोग मिलता रहे। कहा कि अपराधी को कोई बिरादरी नहीं होती |
बैठक में सूबेदार प्रताप सिंह,शोराज महिपाल, जाहुल, पवन राठी, इमरान, विकास कुमार,रामभरोसे लाल भाईजी, धर्मेंद्र सिंह, संजू, विक्रम राणा, मुकेश कुमार, ब्रजवीर आदि मौजूद रहे।